शनिवार 04 नवंबर 2023 को बीकानेर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शबनम बानो ने निर्दलीय नामांकन भरा I वे यहां ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने के लिए अपने मजदूर समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची I

उन्होंने कहा की हमारा मुद्दा जीत और हार का नहीं है I हमारा मुद्दा विधानसभा में मजदूरों के हित की बात को उठाना है उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में मजदूरों पर बहुत शोषण हुआ है और कभी विधानसभा व लोकसभा में मजदूरों के प्रति किसी भी प्रकार की हक की बात नहीं की गई है तथा पूरे मजदूर वर्ग ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह हर कदम पर उनके साथ रहेंगे I

इस पर शबनम बानो ने भी मजदूर वर्ग को यह आश्वासन दिया कि वह मजदूरों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगी I
