सामान से ओवरलोड बस तार से टकराई, बड़ी दुर्घटना टली
शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के आसपास सादुल गंज इलाके में विधायक सुमित गोदारा के बीकानेर निवास के पास एक बस, इसके ऊपर सामान लदा हुआ था सड़क के ऊपर से जा रहे तार से टकराई तार से टकराने के कारण किनारे के दोनों खंबे झुकाव में गिर पड़े ,कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी अगर हाई के वी के तार बस पर आ जाते तो, यह सब प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है बसों और पिकअप गाड़ियों पर अतिरिक्त सामान लोड करके लाया जाता है पुलिस भी मूकदर्शक बनकर देखती रहती है और किसी तरह की कोई चेकिंग भी नहीं की जाती अगर आज कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसके लिए बीकानेर प्रशासन जिम्मेदार होता क्योंकि उन्ही की शय पर ओवरलोड वाहन चलाते हैं , ऐसा लग रहा है कि पुलिस का काम केवल साधारण घरेलू वाहनों को रोकना है और उनकी चेकिंग करना है बिना नंबर की गाड़ियां और ओवरलोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है उनको रोक नहीं जाता बल्कि सीधे-साधे लोगों को गाड़ी रोककर परेशान किया जाता है, और अगर बाहर के नंबर की गाड़ी नजर आए जिसमें परिवार बैठा हुआ है उसको भी रोक लिया जाता है और सामने से जा रही बिना नंबर की गाड़ी को जाने दिया जाता है, कई पुलिस चेक पॉइंट पर यह सब देखने को भी मिलता है I

इसका क्या मतलब लगाया जा सकता है कि पुलिस और प्रशासन अपनी ड्यूटी कर रहे हैं या कुछ और I