जनता की सेवा और उनका सम्मान मेरे लिए सर्वोपरिः बेनीवाल
लूणकरणसर से निर्दलीय प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल का गांवों में जोरदार स्वागत |
कहीं पुष्पवर्षा व फूलमालाओ से सम्मान तो कहीं लड्डूओं से तोला लूणकरणसर|

किसान नेता मरूधरा के गांधी पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी द्वारा किए गए जन कल्याणकारी काम आज भी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के हर उस व्यक्ति के जहन में रचा-बसा है जिसने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। पिता के इसी कर्तव्यरूपी पथ पर आगे बढ़ते हुए वीरेन्द्र बेनीवाल ने भी इसी सोच के साथ जन सेवा की और इस बार फिर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है।

पिता द्वारा किए गए जन कल्याण के काम और स्वयं द्वारा की जा रही सेवाओं की बदौलत व लूणकरणसर की जनता के आदेश की पालना में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल को जन समर्थन मिल रहा है। वीरेन्द्र बेनीवाल प्रतिदिन डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर किसान भाईयों के बीच उसी अपनेपन के साथ मिल अपने पक्ष में आशीर्वाद रूपी वोट एवं समर्थन मांग रहे हैं।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने जहां जनता के आदेश की पालना में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो लूणकरणसर की जनता जर्नादन भी उनके स्वागत में तैयार रहती है। वीरेन्द्र बेेनीवाल जिन गांवों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचते हैं, वहां स्थानीय ग्रामीणों व किसान भाईयों द्वारा उनका फूलमालाओं, पुष्पवर्षा से स्वागत करने के साथ-साथ गुड़ तो कहीं फलों इत्यादि से तोलकर सम्मान भी कर रहे हैं।

वीरेन्द्र बेनीवाल ने शनिवार को गैरसर, लाडेरां, मालासर, डांडूसर, जगदेववाला, बंधा, करणीसर, मौलानिया, कतरियासर व नापासर कस्बे में जनसंपर्क किया। यहां ग्रामीणों व किसान भाईयों द्वारा बेनीवाल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हेें समर्थन दिया गया। इन गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि जनता की सेवा और उनका सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है और इसी भावना के साथ वे भविष्य में भी काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर के विकास के लिए जिस तरह जनता ने उन्हें पूर्व में दो बार विधानसभा तक पहुंचाया, ठीक इसी प्रकार इस बार भी यह सेवा का मौका प्रदान करें ताकि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ नए काम और करवा सकें।
जनसभाओं में प्रधान, सरपंच, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सदस्य, उप सरपंच, वार्ड पंच, किसान भाई व गणमान्यजन मौजूद रहे।