
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 नवंबर 2023 को बीकानेर पहुंचे | बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर की सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया, प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर पूर्व प्रत्याशी सिद्धि कुमारी, पश्चिम प्रत्याशी जेठानंद व्यास, नोखा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई, लूणकरणसर प्रत्याशी सुमित गोदारा, खाजूवाला प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत क्षेत्र से प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया |
जूनागढ़ पर पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए अपनी गाड़ी में रवाना हुए, रोड शो शहर के मध्य मार्गो से होते हुए बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व दोनों क्षेत्र को कवर करते हुए गोकुल सर्किल तक पहुंचा | मोदी जी के इस रोड शो में काफी भीड़ रही सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ यह है रोड शो किया गया |

इस रोड शो के दौरान बीकानेर के बीजेपी के मुख्य कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, सत्य प्रकाश आचार्य और देश की कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे और सभी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया | चुनाव में सिर्फ चार ही दिन बचे हैं और ऐसे में इतने बड़े नेता का, देश के प्रधानमंत्री का ,बीकानेर जैसी जगह पर आना कहीं ना कहीं चुनावी गणित पर प्रभाव डालेगा| प्रधानमंत्री के बीकानेर आगमन पर रोड शो करने का बीजेपी को निश्चित रूप से लाभ होगा, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन में उत्साह देखने को मिला जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं |