Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली संगठन कार्यकर्ता बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में प्रशासनिक बैठक लेने के बाद भाजपा संभाग कार्यालय में बीकानेर संभाग कार्यकर्ता बैठक ली जिसमें कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ,सांसद निहालचंद मेघवाल ,महापौर श्रीमती सुशीला कवर राजपुरोहित ,विधायक पूर्व सिध्दि कुमारी, विधायक पश्चिम जेठानन्द व्यास ,संभाग प्रभारी सी आर चौधरी ,प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी मंच पर रहें I

बैठक में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ,विधायक ताराचंद सारस्वत ,विधायक अंशुमान सिंह भाटी ,विधायक हरलाल सारण ,विधायक गुरूवरसिह बराड ,जयदीप बिहाणी सहित संभाग के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा आज मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक मे सख्त निर्देश दिए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के लक्ष्य को पुरा करना है पुरे विश्व की इस चुनाव पर निगाह है I
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा मैं सबसे पहले आपकों धन्यवाद देता कि आपने जिले में 7 मे से 6 सीटें जीतकर भेजी‌। आज हम जिस पार्टी के कार्यकर्ता हैं व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हमारा नेतृत्व विश्व के करिश्माई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं आज हम कांग्रेस की बात करें तो आज इसकी स्थिति क्षेत्रीय दलों से भी कम है राजस्थान मे कांग्रेस का राज था तब उन्होंने केवल घोटाले ही किये। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा मैंने शिक्षा प्राप्त करने के बाद मण्डल अध्यक्ष से पार्टी में काम करने की शुरुआत की फिर मैंने संगठन के अनेक पदों पर काम किया। जब विधायक दल की बैठक हुई तो मैं सबसे पीछे बैठा था मै इसलिए पीछे बैठा था क्योंकि मै संगठन में महामंत्री के दायित्व के कारण संगठन की बैठको में आगे बैठता था इसलिए आज विधायक बना हु तो पीछे बैठु क्योंकि अधिकतर विधायक मेरे से अनुभवी थे उनसे सीखने को मिलेगा इसलिए सबसे पीछे बैठ।जब विधायक दल का नेता चुना गया तो इससे पहले मुझे भी पता नहीं था जब विधायक दल के नेता मे मेरा नाम बोला तो मैंने सोचा किसी दुसरे का नाम है जब साथ बैठें विधायक मेरी तरफ देखने लगे तो फिर दुबारा नाम बोला तब विश्वास हुआ। ऐसा सब भाजपा मे ही हो सकता है। सरकार में कार्यकर्ता का काम पहले होगा जब मण्डल का अध्यक्ष काम के लिए आता तो हमें पता है वह सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ता का काम लेकर आया होगा।
इस बार 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है हमें लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें लानी है हमे इस राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना है और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं को लोगों तक ले जानी है I
बैठक में संभाग के जिलाध्यक्ष सांसद विधायक प्रभारी बीकानेर देहात शहर के जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक पार्षद सहित कार्यकर्ता शामिल हुए I

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *