Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष का निधन राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार,गोवा मुक्ति आंदोलन में रही विशेष भूमिका

बीकानेर, 23 जनवरी। गोवा मुक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष का मंगलवार को निधन हो गया।
स्वतंत्रता सेनानी श्री हर्ष का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीरामसर रोड़ पर हर्षोंलाव के समीप स्थित श्मशान भूमि में किया गया। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अधिकारियों ने श्री हर्ष की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। श्री हर्ष को पुलिस के जवानों ने 21 तोपों की सलामी दी।


इस अवसर पर उनके परिवारजन, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
गोवा मुक्ति आंदोलन में रहा महत्वपूर्ण योगदान
श्री सत्यनारायण हर्ष की गोवा स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री हर्ष इस आंदोलन में स्वर्गीय श्री मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में बीकानेर से गये दल में शामिल थे। बीकानेर के मोहता चौक से एक विशाल जुलूस के रूप में इन सत्याग्रहियों को विदा किया गया। श्री सत्यनारायण हर्ष को गोवा मुक्ति आंदोलन में जेल भी जाना पड़ा।
नई पीढ़ी को दिया देश प्रेम का संदेश
रत्ताणी व्यासों के चौक निवासी 90 वर्षीय श्री सत्यनारायण हर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष डॉ करणी सिंह स्टेडियम में पहुंचते थे।


हाल ही में राज्य सरकार द्वारा उनका घर पर ही उनका अभिनन्दन किया गया था।
श्री हर्ष के निधन पर शहर के प्रबुद्धजन ,गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया । आमजन का कहना था कि स्वतंत्रता सेनानी श्री हर्ष ने नई पीढ़ी में देशभक्ति और देश प्रेम के जज्बे को जागने में प्रेरक की भूमिका निभाई। उनका साहस और त्याग नयी पीढ़ी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *