
बीकानेर, 8 फरवरी। राजस्थान हस्तशिल्प एवं उद्योग मेला
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में गुरुवार को प्रारम्भ हुआ।
संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्रीमती राजौरिया ने कहा कि मेले के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के लघु उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों को विपणन के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों की स्टाल्स का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। यहां हस्तनिर्मित उत्पादों की 76 स्टॉल्स लगाई गई है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, भुवन ढींगरा, प्रभात श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
