हिंदू नव वर्ष के मौके पर आज 9 अप्रैल 2024 को बीकानेर में हर साल की तरह धर्म यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया सभी ने एकजुट होकर यात्रा को सफल बनाया यह धर्म यात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो गोकुल सर्कल नाथूसर गेट, रत्नानि व्यासों का चौक , मोहता चौक ,तेलीवाड़ा चौक,दाऊजी मंदिर रोड कोर्ट गेट ,एमजी रोड से होती हुई जूनागढ़ के पास पहुंची जहां पर महाआरती की गई । इस धर्म यात्रा में विभिन्न तरह की झांकियां सजाई गई । सभी लोगों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की बधाइयां दी । धर्मयात्रा में शामिल हजारों लोगों के जबरदस्त जोशीला अंदाज नजर आया। जोश दिखाने और जयकारें लगाने में युवाओं के साथ युवतिया भी पीछे नहीं रही। शहर में धर्मयात्रा जहां से भी गुजरी सडक़ के दोनों तरफ और मकानों की छतों पर लोग इस नजारे को देखने और अपने मोबाइल में इस पल को कैद करने को आतुर नजर आए। धर्मयात्रा के दौरान पुरुषों की भांति महिलाओं के समूह भी डीजे पर बज रहे धर्मयात्रा के गानों पर नाचते-गाते आगे बढ़ती रही।
विधायक जेठानंद ने किया नेतृत्व
धर्मयात्रा का नेतृत्व बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने किया जो खुद भगवा रंग में रंगे यात्रा में पैदल शामिल थे। इस मौके पर जेठानंद व्यास ने कहा कि यह बीकानेर में निकाली जाने वाली यह यात्रा सामाजिक समरसता का प्रतीक है,जिसमें सिर्फ हिन्दू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लोग उत्साह से शामिल होते है
भाजपा नेताओं ने भी बरसाये फुल
एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक निकाली धर्मयात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों का स्वागत किया गया। धर्मयात्रा पर पुष्प बरसाने वालों में केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल,श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह,खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ,शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य,देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, महावीर रांका,अनिल पाहूजा, श्याम मोदी, युधिष्ठिर सिंह भाटी, त्रिलोक सिंह चौहान ,चंद्र मोहन जोशी,सुमन छाजेड़ नरेश नायक समेत भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता भी शामिल थे। इसके अलावा विभिन्न संगठनों, मोहल्लावासियों सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र अपने-अपने अंदाज में धर्म यात्रियों की आगवानी की।