Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

पंजाब नेशनल बैंक का 130वां स्थापना दिवस 12 अप्रैल कोजिला अस्पताल को भेंट की बैंच

पंजाब नेशनल बैंक का 130वां स्थापना दिवस 12 अप्रैल को
जिला अस्पताल को भेंट की बैंच
बीकानेर, 10 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने 130वें स्थापना दिवस (12 अप्रैल) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए बैंच भेंट की।
इस अवसर पर बैंक के मंडल प्रमुख राजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सेवा और सहयोग सबसे बड़ा पुण्य है। पीएनबी परिवार इसके लिए सदैव संकल्पबद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य किए जाएंगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में निरंतर सुविधाओं के विस्तार और व्यवस्थाओं मे सुधार हेतु कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था में परिवर्तन के साथ-साथ ओपीडी में भीड़भाड़ की स्थिति में मरीजों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम मे पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक दीनदयाल सुथार, विक्रम मीना, बैंक एसोसिएशन के चंद्रकांत व्यास, रामप्रताप गोदारा, दीपक हर्ष, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, सुशील व्यास, रामचंद्र ओझा और सुशील मोयल उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *