Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

भाजपा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप मनाई

भाजपा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप मनाई
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
मोदी सरकार ने अम्बेडकर जी का मान बढ़ाया कांग्रेस सरकार ने इनका तिरस्कार किया – डॉ विश्वनाथ मेघवाल

खाजुवाला- दिनांक 14 4 2024 खाजुवाला में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती खाजूवाला के जाट धर्मशाला में भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई
पहले खाजुवाला के मेघवाल धर्मशाला में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण चरणों में पुष्प अर्पित किए
बाद में जाट धर्मशाला में हुई जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप मे खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल रहे
सभा को नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी प्रधान धर्मपाल बिरडा, सीसीबी चैयरमेन भागीरथ ज्याणी भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, भाजपा नेता मोतीसिंह राठौड़ पंचायत समिति सदस्य दिलीप जालन्धर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्नोई कांशीराम जाखड़ राजु राइका जगविन्द्रसिह सिध्दु सहाबुद्दीन खा सोहनलाल बिजारणियां भीखाराम जाखड आदि ने संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए डा विश्वनाथ मेघवाल ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के स्मृति स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया और भारत रत्न देकर उनका मान बढ़ाया जबकि कांग्रेस ने हमेशा उनका तिरस्कार किया मोदी सरकार ने बाबासाहेब के बाद बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर दलित समाज को बड़ा सम्मान दिया
भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल सम्बोधित करते हुए कहा बाबा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान दिया उसको बदलना संभव नहीं यह लचीला है तो कठोर भी है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कह रहे संविधान बदलना संभव नहीं यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता कि भाजपा सरकार आने पर संविधान को बदल देगी यह हमारे दलित भाइयों को भ्रमित कर रहे हैं
कार्यक्रम में सरपंच देवीलाल कुम्भार कुदनसिह राठौड़ देवीसिंह शेखावत राकेश सहोत्रा राकेश कस्वा तिरलोचनसिंह, रामकिशन सोलंकी डायरेक्टर प्रतिनिधि , मुमताज खां, राजकुमार यादव, अर्जुन सुथार, नत्थूसिंह राजवी, ओम नाई, जगदीश गोठवाल, धर्मपाल नायक, हरचंद मेघवाल, श्रवण मेघवाल खरबरा बलराम मेघवाल शंकर लाल मेघवाल 2 डीओ, एंड रावताराम मेघवाल जेठाराम बराला पप्पुराम मेघवाल व बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *