Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बचाया नवजात शिशु को

बीकानेर के गाँव पलाना में मंगलवार दोपहर एक नवजात शिशु कट्टे में बंद मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई कि आखिर ये बच्चा किसका है और कौन मां इतनी कठोर है कि इस भरी ग्रर्मी में अपने मासूम को कट्टे में बांधकर फैंक कर चली गई। लेकिन कहते है मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। जैसे ही इसकी खबर देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत को मिली उन्होंने तुरंत इस पर कार्यवाही कर मौके पर पहुंची और बच्चे को कट्टे से बाहर निकलकर सीधे पीबीएम अस्पताल पहुंच कर उसका उपचार करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि नवजात अब खतरे से बाहर है। अब उनकी टीम इसकी जानकारी ले रही है कि आखिर किसने अपने मासूम बच्चे को इस तपती गर्मी में सडक़ पर कट्टे में बांधकर मरने के लिए छोड़ दिया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *