Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

आईआईटी रुड़की के इंजीनियर्स ने प्रथम दृष्टया एसएसबी के थर्ड फ्लोर को माना अनसेफ विधायक व्यास के औचक निरीक्षण के पश्चात पहुंची टीम विधायक लगातार दूसरे दिन रहे मौके पर,

28 अप्रैल। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास के निरीक्षण के बाद रविवार को आईआईटी रुड़की के इंजीनियर्स की टीम पीबीएम के एसएसबी ब्लॉक पहुंची और पूरे ब्लॉक के सिविल कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक व्यास भी साथ रहे। आईआईटी रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ निर्माण एजेंसी एनकेजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया थर्ड फ्लोर को पूर्णतया अनसेफ माना। इसके बाद ब्लॉक की तीसरी मंजिल को बंद कर दिया गया है। इस दौरान हॉस्पिटल सर्विस कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एचएससीसी) के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अस्पताल का सिविल कार्य एचएससीसी की मॉनिटरिंग में एनकेजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करवाया गया है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि जल्दी ही उच्च स्तर पर इसकी जांच की जाएगी। विधायक व्यास ने इसे पूर्ण गंभीरता से लेते हुए शनिवार को स्पष्ट कहा था कि अस्पताल जैसे निर्माण कार्य में लापरवाही किसी स्तर पर सहन नहीं होगी और दोषी के खिलाफ नियमनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने शनिवार को निरीक्षण किया तो पाया कि अस्पताल की छतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। उन्होंने मौके पर ही कुछ नमूने लेने को कहा और उनकी जांच के निर्देश दिए।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *