दिनांक 30 अप्रेल, बीकानेर। बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के गठन पर संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य और सचिव विनय थानवी को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है इस क्रम में मंगलवार को पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी तथा फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान चैनल तथा अंग्रेजी अखबार के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन आरोड़ ने संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य और विनय थानवी के नाम एक बधाई पत्र लिख कर संगठन को बधाई प्रेषित की है।
इस बधाई पत्र में अरोड़ा ने लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तम्भ मीडिया के आधुनिक स्वरूप डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े न्यूज पोर्टल्स एसोसिएशन के गठन पर सभी संगठन सदस्यों का बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मिलकर राष्ट्र सेवार्थ और आमजन के हित में अपने कौशल का श्रेष्ठ उपयोग करें
राष्ट्र सेवा हेतु अपने कौशल का बेहतर उपयोग करें बीकानेर एडिटर एसोसिएशन : सीईओ पवन अरोड़ा
