बीकानेर।शहर की कोटगेट थाना इलाके में दो अलग-अलग जगह आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। जानकारी मिली है कि तोलियासर भेरूजी की गली में स्थित पृथ्वी मार्केट में कपड़े की दुकान में आग लगी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं। आग की सूचना के बाद कोटगेट थानां पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन सेवा को बुलाया। तंग गली में मार्केट होने के कारण आग बुझाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया हैं। उधर रानीबाजार औधोगिक इलाके में भी एक दाल मिल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने की जानकारी मिली हैं।