राव बीकाजी संस्थान व जिला प्रशासन की ओर से 537 वें बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीकानेर के पुरानी गिनानी स्थित सेंट पब्लिक स्कूल और सीएमसी इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण व्यास को सम्मानित किया गया | अरुण व्यास को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के द्वारा प्रतिभा प्रशस्ति पत्र दिया गया |इस मौके पर बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा अरुण व्यास को गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र दिया गया | अरुण व्यास पिछले काफी लंबे समय से सेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सीएमसी इंस्टिट्यूट में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर है और उनके यहां से निकले सेंकड़ों विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं राव बीकाजी संस्थान ने उनके कार्य की सराहना की |
