बीकानेर 15-5-2024
बुधवार को श्री करणी इंद्र अंबा सेवा संस्था और भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की ओर से सुदर्शनानगर सेवा आश्रम में अध्यक्ष बसंती सोनी व इंद्रचंद जी कच्छावा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुस्कान सोनी गणेश सोनी महेश जी प्रजापत रेनू मैडम प्रेम मैडम शशि गुप्ता मोहम्मद हुसैन सरस्वती रेनू अरोरा सभी ने मिलकर सेवा आश्रम में मंदबुद्धि बच्चों को केसर खुरमानी कोल्ड ड्रिंक एवं चिप्स वितरण करके मानवता का संदेश दिया.
संस्था व यूनियन के अध्यक्ष बसंती सोनी व इंद्रचद जी कच्छावा ने कहा कि जब भी आपको समय मिले सेवाआश्रम जरूर जाना चाहिए यहां आने से आपके मन को शांति मिलती है और यहां रह रहे मंदबुद्धि बच्चों को आपसे मिलकर बहुत खुशी मिलती है
श्री करणी इंद्र अंबा सेवा संस्था व भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा खाद्य सामग्री भेंट
