Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

सेंट पब्लिक सी. सै. स्कूल” के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान के बोर्ड परीक्षा परिणाम में फहराया परचम

बीकानेर जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान पुरानी गिन्नानी स्थित ‘‘सेंट पब्लिक सी. सै. स्कूल’’ ने सोमवार को जारी हुए राजस्थान बोर्ड के परिणाम में सफलता का परचम फहराया।
संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अरूण व्यास ने बताया कि संस्थान के छात्र रामकिशन शर्मा ने गणित विषय में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुल 93.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी प्रकार छात्र दुर्गेश कुमार व्यास ने भौतिकी जैसे कठिन विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुल 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
शाला का परीक्षा परिणाम न केवल शत प्रतिशत रहा अपितु सभी विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत सेअधिक अंक प्राप्त किए।
संस्थान की अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रेमलता व्यास ने बताया कि विज्ञान की सभी शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण के कारण ही यह सफलता अर्जित की जा सकी है एवं विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्थाओं में सेंट पब्लिक सी. सै. स्कूल का नाम तेजी से उभर कर आ रहा है। अभिभावकों का सेंट पब्लिक स्कूल संस्थान के प्रति भरोसा एवं विद्यार्थियों की कडी मेहनत व शिक्षकों का समर्पण व उत्कृष्ट शिक्षण से सेंट पब्लिक स्कूल निरंतर सफलता के प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

इस अवसर पर संस्थान के निदशक श्री शिवशंकर व्यास तथा सचिव श्री प्रेमशंकर व्यास ने विद्यार्थियों व अभिभावको को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्री अरूण व्यास ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा LKG से कक्षा 12 (विज्ञान वं वाणिज्य संकाय) अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके है।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *