Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

स्वरूपदेसर में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं


बीकानेर, 24 मई। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को स्वरूपदेसर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में फीडबैक लिया। निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाने के निर्देश दिए और कहा कि पंचायत स्तर पर ही अधिकतर समस्याओं के सामधान के प्रयास हों। गर्मी के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने स्वरूपदेसर में मनरेगा के तहत तैयार अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। तालाब के केचमेंट एरिया में पौधारोपण करवाने और इसे अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और एनएलसी द्वारा दिए गए ई-रिक्शा से घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में साफ सफाई रहे। कार्मिक समय पर कार्यालय आएं। बेवजह कोई भी पत्रावली लंबित नहीं रहे। उपखंड अधिकारी को समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने थर्मल प्लांट के माइनिंग क्षेत्र का अवलोकन किया और इसकी गतिविधियों के बारे में जाना। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा, ब्लॉक विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, खनि अभियंता एम.पी. पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *