कोलायत/बीकानेर
कोलायत से बड़ी खबर
कपिल सरोवर में डूबा युवक ,
कपिल सरोवर के घाट नंबर 19 की घटना | मृतक का नाम सुरपुरा निवासी लिक्ष्मण राम बताया जा रहा है | पिछले 10 दिनों में तीसरी घटना हुई। और अभी तक सरोवर में आए लोगों की सुरक्षा के लिए किसी तरह के कोई प्रशासनिक इंतजाम नहीं है | सरोवर में डूबने की घटनाएं सिर्फ एक खबर बनकर रह जाती हैं | कुछ दिन पहले मांग उठाई गई थी कि वहां पर गोताखोरों को तैनात किया जाए परंतु सवाल यह उठता है कि तालाब ऐसी अवस्था में है जिसमें दलदल और शाखाएं हैं ऐसे में गोताखोरों के लिए भी किसी को ढूंढना एक चैलेंज है इस पर कुछ समाधान किया जा सकता है तो सिर्फ प्रशासन के द्वारा किया जा सकता है | सरोवर की साफ सफाई समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे तैराक या गोताखोर को मुश्किलों के सामना न करना पड़े |