Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी मे रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट.

बीकानेर 07/06/2024. अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी के ग्राम पंचायत 9 पीएसडी के गांव 2 पीएम में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल कालूराम को रावला के सरकारी अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया मगर कालूराम की इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई जिसमें दोनों पक्षों की ओर से रावला पुलिस थाने में मामले दर्ज करवाए गए थे और वही कालूराम की मौत होने के बाद रावला पुलिस टीम को पोस्टमार्टम करवाने के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.परिजनों ने थाना अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप कालूराम की मौत पर परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया और मारपीट के आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं और थाना अधिकारी बलवंत कुमार को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सीआई की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया जिसमें सीआई व उनके साथ मिले पुलिस कर्मियों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए. वही आरोपियों ने 2 ट्रैक्टरों को भारी नुकसान पहुंचाया उसका मुआवजा भी दिलवाने की मांग कर रहे हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *