खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को रविवार सुबह 9 बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत परिजन पीबीएम अस्पताल में स्थित हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उन्हें स्टंट लगाया गया है। विधायक डॉ. विश्वनाथ अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। सुबह सीने में दर्द उठा जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ था और घबराहट और पसीना आने की शिकायत थी । वे स्वयं एमबीबीएस डॉक्टर हैं, ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य गड़बड़ लगा तो परिजनों को सूचना दी। इस पर उन्हें तुरंत हल्दीराम सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉ. पींटू नाहटा सहित सभी सीनियर डॉक्टर पहुंच गए। इसके बाद एंजियोग्राफी की गई और इसमें ब्लॉकेज मिलने पर तुरंत स्टंट लगा दिया गया। उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है।
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का अचानक स्वास्थ्य खराब हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती
