Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार कोरेलवे स्टेडियम में होगा

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को
रेलवे स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय समारोह, सभी तैयारियां पूर्ण
जिला कलेक्टर ने सभी से किया योगाभ्यास का आह्वान
बीकानेर, 20 जून। दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान हजारों लोग योगाभ्यास करते हुए आरोग्यता का संदेश देंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह रेलवे ग्राउंड में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास होंगे। इसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। शहरी क्षेत्र में 16 स्थानों से बसों की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थाओं, निगमों, बोर्ड, स्वयंसेवी संगठनों आदि की सहभागिता रहेगी। साथ ही जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्काउट गाइड, महिलाएं और युवाओं की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी प्रातः 6:45 बजे तक रेलवे ग्राउंड में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राउंड में प्रवेश, निकास, साउंड, बैठक, प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास, सुरक्षा, पार्किंग, स्टेज सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान जिले के सभी उपखंडों, तहसीलों, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्तर तक निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *