ग्राम पंचायत सोमलसर के पूर्व सरपंच के जांच प्रकरण की पत्रावली दाखिल दफ्तर
बीकानेर, 25 जून। ग्राम पंचायत सोमलसर के पूर्व सरपंच रावताराम मेघवाल के विरुद्ध अकाल राहत कार्यों एवं अन्य योजनाओं में अनियमितता के प्रकरण को दाखिल दफ्तर कर दिया गया है।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने बताया कि प्रकरण की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई। जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि रावताराम मेघवाल की मृत्यु होने के जांच किया जाना संभव नहीं है। सिंघवी ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट के अवलोकन एवं परीक्षण के उपरांत ग्राम पंचायत सोमलसर के पूर्व सरपंच रावताराम मेघवाल के विरुद्ध विचाराधीन प्रकरण को समाप्त किया जाकर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए गए हैं।