भिनासर से 24 जून से लापता 15 वर्षीय गोविंद पंचारिया पुत्र महावीर पचारिया का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला उससे नाराज गोविंद के परिजन एवं ब्राह्मण समाज की संस्थाओं के लोगों ने नाराज होकर आज बीकानेर कलेक्टर पर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सैकड़ो लोगों ने पुलिस प्रशासन *होश में आऔ लापता बच्चों की तलाश* करो जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज करवाया इस विरोध प्रदर्शन में महावीर जी पंचारिया पप्पू उपाध्याय रविंद्र जाजड़ा किशन जी जोशी विप्र सेना जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजड़ा गौतम नारायण सेना जिला अध्यक्ष लक्ष्मण जी उपाध्याय भवर जी उपाध्याय सूर्य प्रकाश उपाध्याय राधेश्याम उपाध्याय महेंद्र कुमार जाजड़ा गुर्जरगोड हितकारिणी सभा के जिला अध्यक्ष विजय शंकर जी जोशी भंवर जी उपाध्याय सुमित जी सत्यनारायण जोशी रामेश्वर जी परिवार के सदस्य समाज और संस्थाओं के कई लोग शामिल हुए इसके बाद नाराज लोगों ने एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी दीपक शर्मा को ज्ञापन सोपा ज्ञापन मिलने के बाद एसपी दीपक शर्मा ने फोन पर गंगाशहर पुलिस थाने में फोन करके एक टीम गठन करने को कहा और परिजनों को आवासन किया कि जल्द से जल्द गोविंद को ढूंढ लिया जाएगा हालांकि परिजनों का आरोप था कि पुलिस इस मामले की कार्रवाई तीन दिन पहले हो चुकी होती शायद गोविंद मिल चुका होता उम्मीद है कि पुलिस और समाज मिलकर गोविंद को जल्द ही ढूंढ निकालेगी आपको बता दें कि भिनासर के मुरली मनोहर क्षेत्र निवासी गोविंद पंचारिया 24 जून को सुबह 9:00 बजे स्कूल से दसवीं का रिजल्ट लाने का कहकर निकला था तब से उसका कोई अता-पता नहीं है गोविंद के पिता महावीर पंचारिया ने बताया की24 जून की रात 9:00 बजे गंगाशहर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र से सीसी फुटेज ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन न तो सीसी फुटेज मिले और ना ही कोई सुराग मिला ईसके बाद महावीर ने अपने स्तर पर नहीं आसपास के गांव में उसकी तलाश कर रहे है