Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बीकानेर देहात के 178 शक्ति केन्द्र पर सुना गया

बीकानेर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आज फिर शुरू हुआ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की पहली मन की बात कार्यक्रम आज प्रसारित हुआ जिसको भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के पांच विधानसभाओ के 178 शक्ति केन्द्र पर सुना गया जहां विधायक प्रधान नगरपालिका चेयरमैन जनप्रतिनिधि व भाजपा के जिला पदाधिकारी शामिल हुए विधायक ताराचंद सारस्वत विधायक अंशुमान सिंह भाटी पुर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई लुणकरणसर प्रधान कानाराम खाजूवाला प्रधान ममता बिरडा नोखा प्रधान रामप्यारी तर्ड श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा खाजुवाला नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी जिला प्रभारी ओम सारस्वत देवीलाल मेघवाल आसकरण भट्टर हनुमान बैद महेश मुण्ड सहित प्रमुख लोग शामिल हुए मण्डल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को सुना। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर पौधारोपण किया मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक देवीलाल मेघवाल ने कहा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाले ‘मन की बात’ के इस संस्करण में माननीय प्रधानमंत्री जी के ज्ञानवर्धक वक्तव्य ने ग्रामीण क्षेत्रों की आकांक्षाओं, अल्प आय वर्ग की अभिलाषाओं, कृषक समुदाय के परिश्रम, श्रमिक वर्ग की उम्मीदें तथा व्यापारियों की दृढ़ता को प्रतिबिंबित किया है।’मन की बात’ में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तुत समस्त विषय नए राजस्थान की ऊर्जावान युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *