आज नेशनल डॉक्टर डे के मौके पर जिला राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक एवं पी.एम.ओ. डॉ सुनील हर्ष को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया | राजकीय जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सुनील हर्ष के अधीक्षक बनने के बाद सुचारू व्यवस्थाओं एवं अच्छे प्रबंधन के लिए अधीक्षक डॉक्टर सुनील हर्ष को बीकानेर न्यूज़ टुडे एवं पल्स 24 न्यूज़ संभाग हेड योगेश कुमार एवं रिपोर्टर राहुल मारवाह के द्वारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया |
डॉ सुनील हर्ष नें इस मौके पर सभी को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी | इस मौके पर विनय एक्सप्रेस के प्रधान संपादक विनय थानवी एवं एडिटर संगठन के अध्यक्ष आनंद आचार्य मौजूद रहे ,सभी ने डॉक्टर सुनील हर्ष और डॉक्टर स्टाफ को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं प्रेषित की |
इस मौके पर डॉक्टर सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में कई तरह की सेवाओं में सुधार किया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार मौसमी बीमारियों से बचाव रखा जा सकता है | उन्होंने कहा कि अभी बरसात का मौसम है और पानी इकट्ठा रहता है और हमारे घरों में भी पानी इकट्ठा रहने के कारण मच्छर पनपते हैं जिससे डेंगू मलेरिया का खतरा रहता है | उन्होंने कहां की अपने घर में कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दे |
हमारे संवाददाता से संवाद में उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय हर तरीके से मरीजों की सेवा में तत्पर है और भविष्य में और अत्यधिक उपकरणों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपनी सेवा में बढ़ावा करेगा |

