आज 5 जुलाई 2024 को दोपहर बाद बीकानेर में तेज बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक आई, शहर के निचले इलाकों में काफी जगह पानी भर गया ,राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा ,परंतु मौसम खुशनुमा होने से मानसून का स्वागत करते नजर आए लोग, अलग-अलग चित्रों द्वारा इस नजारे को कैमरे में कैद किया गया | घाटाऔं के अलग-अलग रूप को कमरे में कैद किया गया | आसमान में मनमोहन दृश्य नजर आए | इतने दिनों की गर्मी के बाद इस तरह के दृश्यों ने सुकुन पहुंचाया |


