बीकानेर में दूसरे दिन झमाझम बारिश, मानसून मेहरबान
राहुल मारवाह की रिपोर्ट
बीकानेर में आज लगातार दूसरे दिन शाम को कुछ देर की तेज आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हुई और तेज हवाओं के साथ मानसून ने अपना रंग दिखाया | यह फोटो जूनागढ़ के पास लिया गया है जिसमें आंधी से जस्ट पहले का नजारा है |

धूल भरी आंधी कुछ देर चली उसके थोड़ी देर बाद बरसात नें मौसम को कुछ ठंडा कर दिया | दिन की बात करें तो दिन में धूप के साथ गर्मी रही पर शाम होते-होते बारिश तेज हवाओं के साथ चालू हो गई।
कुछ दिनों से चल रही उमस वाली गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है |
