बीकानेर 5 जुलाई। बीकानेर के समता नगर में एक अनूठी पहल देखने को मिली जहां पर प्रकृति को बचाने के लिए 3 दोस्तों (शुभम, कुनाल, सृजन ) ने बगैर किसी के सहयोग से निशुल्क पौधों का वितरण कर रहे है । इन पौधों में छायादार, फलदार, फूल वाले जैसे मीठा नीम, हारसिंगर, कृष्ण श्यामल, बकाइन, करंज, खेजड़ी नीम, शीशम, अमरूद , जामुन, नींबू , शहसूत, अनार , अंजीर सीताफल, साहजन और कनेर आदि शामिल है। पर्यावरण प्रेमी कुनाल मित्तल ने बताया कि गत तीन वर्षों में एक लाख तेइस हजार से ऊपर पौधों का वितरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिनको भी निशुल्क पौधे लेने हो वह अनाज मंडी गेट के सामने समता नगर में पहुंच कर मोबाइल नंबर 8302148240 पर कॉल कर शाम को 5:30 PM से 9:PM तक हर रोज आप पौधे प्राप्त कर सकते हैं। पौधे जयपुर रोड पर स्तिथ वृंदावन एन्क्लेव से भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, हम सबको धरती मां को हरा भरा रखने के लिए इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी आनंद से इस वातावरण में चैन की सांस ले सके। ये छोटी सी पहल कोरोना महामारी को देखते हुई की थी क्योंकि उस समय ऑक्सीजन की मारामारी चल रही थी जिस कारण हालात बहुत ही खतरनाक हो चुके थे। उन दिनों से उन्होंने ठाना कि पर्यावरण के लिए कुछ करते हैं आने वाली पीढ़ी को बचाते हैं। हमारे द्वारा एक छोटी सी की गई शुरुआत से हम ने गत 3 वर्षो में एक लाख तेइस हजार से अधिक पौधों का वितरण कर चुके है और ये चौथा वर्ष है । मित्तल ने कहा कि इस सेवा का हिस्सा बन कर हर किसी को कम से कम दो पेड़ पौधे अपने आसपास लगाने चाहिए और उसकी सेवा जब तक करनी चाहिए तब तक वह पौधा बड़ा ना हो जाए। बीकानेर वासियों से आग्रह किया है कि इस मुहिम का हिस्सा बने और धरती को हरा भरा करें।
कुनाल ने कहाँ कि इसमें सारा खर्चा हम अपनी जेब से करते है किसी प्रकार का कोई डोनेशन स्वीकार नहीं है, अगर कोई आपसे इस नाम से डोनेशन मांगता है तो कृपया ना देवें |
“एक कोशिश धरती मां को बचाने की”, पर्यावरण के लिए अनूठी पहल 3 युवा कर रहे अपनी जेब से निशुल्क पौधों का वितरण
