बीकानेर की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आज होगा एजुकेशन कॉन्क्लेव का आगाज
बीकानेर 13-07-24 शनिवार
आज एडिटर एसोसिएशन आफ न्यूज़ पोर्टलस द्वारा होने वाली शैक्षिक संगोष्ठी का शुभारम्भ आज बीकानेर में जिला उद्योग संघ के सभागार मैं शाम 4:00 बजे होगा जिनमें लघु उद्योग भारती के सुभाष मित्तल, राजेश गोयल और कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के भूपेंद्र मिडढा, व्यापार जगत से द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, एलिक्सर इंटरनेशनल स्कूल के बिस्सा जी , जूही फ्लावर्स के रोशन अली, रोटरी क्लब ऑफ़ बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, राजेश बवेजा, एनग्रामर इंस्टिट्यूट के हिमांशु व्यास , नीट तैयारी के लिए प्रसिद्ध जॉनी सर, शांतनु सर, जगदीश सर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे और उसी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में क्या नए बदलाव किए जा सकते हैं और किस तरह से विद्यार्थियों को एक नई दिशा दी जा सकती है उस पर अपने विचार रखेंगे ।
प्रोग्राम के दौरान एडिटर संगठन से जुड़े लगभग 40 अलग-अलग पोर्टल्स, ई पेपर, व न्यूज़ चैनल इस संगोष्ठी की महाकवरेज करेंगे।