आज विप्र सेना परिवार द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष मे 2 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत विप्र सेना जिलाध्यक्ष ईन्द्र कुमार जाजङा के नेतृत्व मे वृक्ष वितरण का प्रोग्राम रखा गया *एक पेड़ मां के नाम अभियान* के तहत पोधे वितरण किये गये ।इस अभियान मे विप्र सेना जिला अध्यक्ष ईन्द्र कुमार जाजड़ा ने बताया कि विप्र सेना परिवार द्वारा 101 पौधे वितरण किए जायेगे इन पौधों को प्रतेक व्यक्ति अपने घर के आगे या अन्य किसी स्थान पर लगाएंगे और एक पेड़ एक व्यक्ति का संदेश दिया गया इस अवसर पर विप्र सेना सभाग अध्यक्ष श्री हरि गोपाल जी उपाध्याय विप्र सेना जिला अध्यक्ष ईन्द्र कुमार जाजड़ा प्रदेश महामत्री रविंद्र जाजड़ा युवक संघ जिला उपाध्यक्ष महादेव जी उपाध्याय गौतम नारायण सेना के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी उपाध्याय घनश्याम ज़ी शर्मा पर्यावरण प्रेमी श्री मनीराम जी सियाग गणेश ओझा महेंद्र कुमार जाजड़ा एवम विप्र सेना के समस्त सदस्य उपस्थित रहे सेना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम रहेगा18 व 19 जुलाई को रहेगा जिसमे गौशाला मे हरा चारा व परशुराम चोक पर दीपदान किया जायेगा