Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

रोटरी मरुधरा नेत्र ज्योति कलश अभियान में 189 में से 25 बच्चो में नेत्र दोष

रोटरी मरुधरा नेत्र ज्योति कलश अभियान में 189 में से 25 बच्चो में नेत्र दोष

बीकानेर 18.07.2024

रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा एवं नानेश नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में शहरी इलाके में डागा चौक स्थित एलिस्कियर इंटरनेशनल स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।

संयोजक रोटे. बंटी दवे ने बताया कि क्लब अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, नेत्र चिकित्सक डॉ. अनंत शर्मा एवं स्कूल मैनेजर शिवकुमार बिस्सा के नेतृत्व में पांचवी तक के 189 स्कूली बालक बालिकाओं की नेत्र जांच की गई, जिसमें विशेष रूप से बच्चो के रेटीना की जांच की गई, जिसमें मुख्यत 25 बच्चो की रेटीना में संक्रमण व सिकुड़न पाई गई जिससे आने वाले समय में बच्चो को अधिक नेत्र दोष होने की संभावना है।

डा. अनंत शर्मा ने बच्चो में आई नई प्रकार की बीमारी के बारे बताते हुए कहा कि बच्चो में मोबाइल, टीवी व अन्य एलिट्रिक गेजेट्स के अधिकाधिक उपयोग से नेत्र ज्योति कम होने के साथ साथ इनके रेटीना कमजोर होकर सिकुड़ जाते हैं, जिसे छोटे बच्चो द्वारा अपने अभिभावकों या डॉक्टर्स को नहीं बता पाते हैं इसी प्रकार की बीमारी को समझने के लिए रोटरी मरुधरा द्वारा रिफ्लेटोमीटर मशीन द्वारा बच्चो के रेटीना की जांच की जाती है एवं ग्रषित बच्चो के अभिभावकों को सूचित भी किया जाता हैं एवं जिन बच्चों के अभिभावक इलाज करवाने में सक्षम नहीं होते उनका इलाज रोटरी मरुधरा द्वारा करवाया जाता है।

स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती विजय लक्ष्मी आचार्य, डायरेक्टर शैलेश तिवारी, मैनेजर शिव कुमार बिस्सा, शिक्षिकाओं में अर्चना दवे, ज्योति, अनु मेम, दिव्या, विनीता मेम, जयश्री मैडम, रोटरी पूर्व अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी, आशीष कोठारी, नवरतन रंगा, अल्ताफ हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

स्कूल प्रशासन की ओर से रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा का इस बेहतरीन सेवा प्रकल्प हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *