बीकानेर, 10 अगस्त। सावन के महीना और 9 अगस्त की संध्या पत्रकारों के परिवार की महिलाओं के लिए सुनहरी यादों के रूप संजोन वाला बनकर बीता।
होटल वृंदावन रिजेन्सी का सभागार इन पत्रकार महिलाओं के लिए ना केवल मनोरंजन की संध्या के रूप याद रखा बल्कि नये दोस्तों से मिलना, उनके काम के बारे में जानना, जीवन के अनुभव साझा करना और इस एक दिवसीय दोस्ती को स्थायित्व देने के लिए एक दुसरे के नम्बर अपने मोबाइल सेव करने के भी पल थे।
अवसर था एडीटर एसोसिएशन आॅफ न्यूज पोर्टल, बीकानेर के सदस्यों की ‘अद्र्धांगिनीयों और विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रही महिलओं के लिए आयोजित बीकानेर सावन तीज महोत्सव का।
साय 4 बजे शुरू हुआ आयोजन लगातर 9 बजे तक अनवरत चलता रहा जो स्नेह भोज पर ही जाकर समाप्त हुआ।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा भगवान गणेश के दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। संगठन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने कार्यक्रम के आगाज करते हुए सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय दिया। मनोरंजन की दृष्टिकोण से डिजायन किये इस परिचय के दौरान ही व्यग्यात्मक अठखेलियां शुरूआत हो गई जिससे माहौल एकदम चिर परिचित और पारिवारिक रूप लेने लग गया। अब तक एक दूसरे से अंजान महिलाऐं आपस मे सहज हो गई थी और आने वाले दो घंटों के कार्यक्रम मे खूब धमाल मस्ती का सूुरूर चढ़ने लगा था।

मंच के माध्यम से पत्रकार परिवारों के परिचय के साथ ही सपरिवार पधारे आमंत्रित अतिथि व प्रायोजकों का भी परिचय दिया गया।
परिचय की श्राृंखला के बाद कार्यक्रम का संयोजन करते हुए एंकर नीलम ने कार्यक्रम का फाॅरमेट साझा करते हुए गीत-संगीत तथा संस्मरण, तीज की जानकारी हेतु हुए प्रतिभागियों को बुलाना शुरू क दिया।
सर्वप्रथम रेखा आनन्द आचार्य ने संस्कृत भक्ति गीत रचना ‘ऐ गिरी नन्दन’ गीत गाकर शुभारम्भ किया तो संगीत विशारद् सरिता व्यास ने सावन विरह गीत गाकर समा बांधना शुरू कर दिया।
ने तीज की कहानी साझा की तो ने बालिका सिद्धी ने ‘नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला, छलकाई मधुशाला’ गीत पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों मे जोश भर दिया और इस तरह लगातार गीत नृत्य, तीज के संस्मरण की प्रस्तुतियां चलती रही है।
कार्यक्रम के मध्यान में संयोजिका नीलम ने सभी वरिष्ठ महिलाओं सहित बालिकाओं को बाॅलिवुड के फैशन गीतों पर केट वाॅक करवाई। दो तीन राउंड मे हुई इस एक्टिवीटी का सभी महिलाओं ने जमकर आनन्द उठाया तो आमंत्रित अतिथियों ने जजेज के रूप मे सभी को कन्टेस्टेट को रूप मे प्रस्तुति, अंदाज अदायगी और चाल के आधार पर नम्बर देकर मनोरंजन के पलो में इजाफा कर दिया।
केटवाॅक का लुत्फ श्राोतओं के रूप में जहां बच्चों ने हुटिंग की वही पत्रकार भी अपने परिवार को खुश देखकर संगठन कीमहत्ता को समझ रहा था।
मनोरंजन के पलों के बीच घड़ी आई ढेर सारे उपहारों की तो राजीव जोशी, राम रतन मोदी, दिलीप गुप्ता, राजेश रतन व्यास, योगेश खत्री,राहुल मारवाह के संयोजन मे सभी पत्रकारों को सपत्निक मंच पर आंमत्रित करते हुए उपहार प्रयोजकों के घरों से आई प्रतिनिधि महिलाओं ने ‘अद्र्धागिनियों को देने शुरू किये। उपहारो मे जहां रितेश एण्ड कम्पनी, लोट्स कम्पनी, रूपजी, डर्मा वैदिक, पेरिस बेनी सेलोन, धनलक्षमी सिक्योरीटिज, माँ अन्नपुर्णा मेडिकल स्टोर, कला क्रियेशन, सिद्धी विनायक एन्टरप्राइजेज, भीखाराम चांदमल, ऊषा एन्टरप्राइजेज, रोटरी राॅयल्स, अग्रवाल केटर्स, के उत्पादों की श्राृंखला शामिल थी तो कुछ सेवा प्रदाताओंके कुपन भी शामिल थे।
पुर्णतया पारिवारिक माहौल में व्यस्त समय के पेशे पत्रकारिता के परिवारों के ऐसा मिलन सबको आनन्दित कर गया और ऐसे आयोजन और होने के हसरतों मे इजाफा कर गया।
आयोजन के दौरान समाजसेवी लक्ष्मण मोदी ने भी हंसी के पलो को बढ़ाते हुए कुछ व्यंग्य बाण फेंके ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहयोगी इन अतिथियों ने की कार्यक्रम में शिरकत
लोटस डेयरी से मोनिका किशन मोदी, रितेश एंड कम्पनी से सुनीता लक्ष्मण मोदी, भीखाराम चांदमल से ज्ञान गोस्वामी, रोटरी राॅयल्स से रोटे नेहा – विनोद माली, माँ अन्नपूर्णा मेडिकल से किशन जोशी, पांचीलाल जोशी, कला क्रिएशन से बीना- प्रदीप गांधी, सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज से प्रदीप गांधी, आयुर्वेदाचार्य डाॅ. प्रीति गुप्ता, ऊषा एंटरप्राइजेज से अभिषेक गुप्ता एवं उषा गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की।