Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

डिजिटल बीकाणा ने सेवा आश्रम में मूक बधिर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की

डिजिटल बीकाणा की तरफ से दिनांक 09-08-2024 को बीकानेर के सेवा आश्रम द्वारा संचालित मंद बुद्धि ,मूक बधिर ,नेत्रहीन आवासीय विद्यालय (सुर्दशना नगर, पवनपुरी, बीकानेर) मे अध्ययनरत विद्यार्थियो को डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक की तरफ से बच्चो को निशुल्कः डिजिटल स्लेट, सेलो वाटर बोतल,स्केच कलर, व ड्राइंग कोपी व अन्य सामान विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को वितरित किये गए ।
डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक ने पूरी टीम डिजिटल बीकाणा जिसमे पकंज स्वामी, आशुतोष वर्मा, गोपाल मारू, इतिश्री पुरोहित, निशांत पारीक, मिताली सेवग, सोनू स्वामी, कुनिका गुप्ता, सुनैना जागिड़, मयूर अरोड़ा, वैशाली, कोमल अग्रवाल, प्रेक्षा सेठिया व लक्ष्य मेहरा के साथ कार्यक्रम में विभिन्न कौशल विकास गतिविधियों का आयोजन किया |

अविनाश पारीक ने 2 साल पहले डिजिटल बीकाणा को स्थापित किया है।
और पिछले 2 साल से डिजिटल बीकाणा, बीकानेर में डिजिटल मार्केटिंग की सेवाएं दे रहा है। जिस्मे सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइन, लीड जनरेशन, गूगल एडवरटाइजिंग और व्हाट्सएप मार्केटिंग जेसी सेवाएं शामिल हैं।
डिजिटल बीकाणा का विज़न बीकानेर को डिजिटल मार्केटिंग के रूप में आगे ले जाना और बेहतर सेवा देना है |
इसके साथ हि डिजिटल बीकाणा इंस्टीट्यूट के द्वारा छात्रों, बिजनेसमैन और गृहिणियों को डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवाया जाता है जिसके द्वारा वो अपने करियर और व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं।
डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक ने सेवा आश्रम के संस्थापको को बताया की मेरा प्रयास रहेगा की में अहसाय बच्चो की सेवा के लिए प्रत्येक माह बच्चो की जरूरतो को ध्यान में रखकर इनकी जरूरत पूरी करने का निशुल्कः प्रयास अनवरत जारी रखा जायेगा। सेवा आश्रम कें संस्थापक ने डिजिटल बीकानेर के निदेशक अविनाश पारीक व उनकी पूरी टीम का इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *