मरू समीक्षा न्यूज़ पोर्टल का हुआ शुभारंभ ।
वासुदेव जी व्यास व उनके परिवार के सदस्यो ने अपनी भतीजी रक्षा व्यास के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं ।
बीकानेर आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को मरू समीक्षा समाचार पत्र के प्रधान संपादक वासुदेव जी व्यास के मरू समीक्षा न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास द्वारा किया गया ।

और इसी के साथ ही वासुदेव जी व्यास ने अपनी भतीजी रक्षा व्यास के जन्मदिन के मौके पर पूरे परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और उपस्थित परिवार के सदस्यों हरीश कुमार, सुखदेव जी व्यास, वासुदेव जी व्यास, अल्का जी व एडवोकेट महेश कल्ला व अतिथियों ने रक्षा व्यास को जन्मदिन पर आशीर्वाद और बधाइयां दी ।