Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

78वां स्वतंत्रता दिवस डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित

78वां स्वतंत्रता दिवस डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित हुआ ।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा समारोह के मुख्य अतिथि रहे तथा ध्वजारोहण किया । श्री गोदारा इसके पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली

मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट गाइड, हिंदुस्तान स्काउट, राजस्थान स्टेट भारत स्काउट, बीबीएस तथा सोफ़िया स्कूल के कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल हुई ।
राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा द्वारा किया गया । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर नोखा के 120 विद्यार्थी, व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 450 विद्यार्थी, योगा प्रदर्शन में आठ विद्यालयों के 300 विद्यार्थी, भारतीयम में दस विद्यालयों की 400 छात्राएं भागीदारी निभायी । सेवा आश्रम के 28 विशेष बच्चो ने प्रस्तुति दी तथा सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की 173 छात्राएं ने हिस्सा लिया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *