Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

संभागीय आयुक्त और महानिरीक्षक पुलिस ने शहरी क्षेत्र का किया सघन दौरा

संभागीय आयुक्त और महानिरीक्षक पुलिस ने शहरी क्षेत्र का किया सघन दौरा, जल निकासी की त्वरित कार्यवाही के निर्देश
संसाधनों की ना रहे कमी, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान करें शिफ्ट, भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें

बीकानेर, 16 अगस्त। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री ओम प्रकाश ने शुक्रवार को नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए बरसाती जल भराव की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।


संभागीय आयुक्त ने सूरसागर के पास बरसाती जल निकासी कार्य का अवलोकन किया। निगम के अधिकारियों को इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें संसाधनों की कमी नहीं आए। इस दौरान आवागमन बंद करने के लिए कहा। संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने ट्रोमा सेंटर का अवलोकन किया और बरसात के कारण गिरी फॉलसीलिंग को देखा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में आवाजाही पूर्णतया बंद कर दी जाए। संभागीय आयुक्त ने ट्रॉमा सेंटर परिसर की छत की सफाई रखने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्थिति में यहां पानी ठहरे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पूरे परिसर की फॉलसीलिंग की गुणवत्ता की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने रानी बाजार रेलवे अंडरब्रिज में जल भराव की स्थिति को देखा और कहा कि यहां फिट के आधार पर हाइट की मार्किंग करवाई जाए, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को जलभराव की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। साथ ही बरसात के दौरान यहां आवाजाही नहीं करने की चेतावनी अंकित करवाने को कहा। जल निकासी मैकेनिज्म के बारे में जाना। उन्होंने बरसात के दौरान यहां ट्रैफिक बंद करवाने के निर्देश दिए। नोखा रोड स्थित मेघवालों के मोहल्ले में पानी भराव के मध्यनजर हैवी ट्रैफिक को रोकने और हाईवे से डायवर्ट करने के निर्देश दिए। पानी में फंसे लोगों को आवश्यकता के अनुसार अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने तथा जलभराव के कारण जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना बनाकर उपलब्ध करवाई जाए।
संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने सुजानदेसर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए एक मकान के निवासियों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि क्षेत्र के जिन मकानों में बरसात के कारण दरारें आई हैं, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। संभागीय आयुक्त ने सुजानदेसर, करमीसर और भुट्टों के चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर जलनिकासी कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, यूआईटी की अधिशासी अभियंता वंदना शर्मा, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *