Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

संचार क्रांति के जनक, हर वर्ग के दुलारे राजीव गांधी – बिसनाराम

युवा और किसान के प्रेरक गरीबों के मसीहा के रूप में पूजनीय रहेंगे राजीव जी – गोविंदराम

दिनाक 20 अगस्त 2024

शहर देहात जिला कांग्रेस ने किया जयंती पर प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम

बीकानेर 20 अगस्त – देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 80 वी जयंती पर बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में प्रतिमा स्थल पंचशती सर्किल पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया ।

स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की राजीव गांधी जी जो की इस देश में संचार क्रांति के जनक के रूप में गिने जाते है भारत देश के युवाओं और किसानों के प्रेरणास्पद रहे है यही कारण है की राजीव गांधी जी को हर वर्ग में आज भी पूजा जाता है आधुनिक भारत की नींव रखते हुए उन्होंने सबसे अधिक अगर किसी को ताकत दी दो वो भारत का युवा था किसानों को उनकी मेहनत के तौर पर अधिक महत्त्व देना राजीव गांधी जी का महत्वपूर्ण कार्य था

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा की राजीव गांधी जी के निर्देशन और नेतृत्व में भारत एक विशाल शक्तिशाली देश के रूप में विश्व के मानचित्र पर उभरना चालू हो चुका था और आज जिस डिजिटल इंडिया की बात हो रही है उसकी आधारशिला राजीव गांधी जी ने रखी और उनकी दूरदर्शिता का कमाल है की युवा और किसानों के भविष्य को सुनहरा बनाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी जी हमेशा याद किए जाते रहेंगे

प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा राजीव गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम है की आज भारत विश्व के सबसे बड़े प्रतिभावान युवाओं का देश है ।

प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की आज संपूर्ण विश्व में बड़ी बड़ी कंपनियों में बड़े ओहदे पर भारतीय विराजमान है जो राजीव गांधी जी के कार्यकाल और उनकी योजनाओं के बूते संभव हुआ ।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा ने कहा की भारतीय इतिहास में जब विकास और आर्थिक प्रगति की गाथा का जिक्र होगा तो राजीव गांधी जी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा ।

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने स्मरण सभा का संचालन करते हुए राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की राजीव गांधी जी के सिद्धांतो को और उनके कार्यों को आज की युवा पीढ़ी से अवगत करवाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की स्मरण सभा को ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा सुमित कोचर, शहजाद भूटा, जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, अंबालाल इनाखिया सुषमा बारूपाल, ओम प्रकाश मेघवाल, महासचिव प्रेम जोशी, जावेद पडिहार, सोहनलाल माहिया, तोलाराम सियाग, रामनिवास गोदारा, अकरम सम्मा,मनोज किराडू, धनसुख आचार्य, गोपीराम विष्णोई करणीसिंह राजपुरोहित, रविकांत वाल्मिकी, महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, आशा देवी स्वामी, मुमताज शेख, वंदना गुप्ता, गोपीराम विश्नोई, मनोज चौधरी, नासिर शहजाद तंवर, कर्नल शिशुपाल सिंह, हरिप्रकाष वाल्मिकी, पन्नालाल मेघवाल, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा,सीताराम डूडी, एजाज पठान, सीपी तिवाड़ी उर्फ मन्नू, गोरधन चौहान, सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजेश दाधीच, गजानंद शर्मा, हाजिर खान, सफी खान, रईस अली, रामनाथ आचार्य, मोहमद आरिफ भुट्टो, महबूब रंगरेज, किशन ओझा उर्फ घंटी, ने संबोधित करते हुए राजीव गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने का कहा ।
प्रवक्ता पूनमचंद भाभू ने बताया कि उपाध्यक्ष अम्बाराम इणखिया,ओमप्रकाश मेघवाल, महासचिव सोहनलाल महिया, रामनिवास गोदारा,सचिव सीताराम डूडी,मनु, गोरधन चौहान, तोलाराम सियाग,बीरबल मूण्ड और मोनू खान,मदन सारण, मोहमद एच पप्पू,मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन, कैलाश गहलोत, शक्तिसिंह गाटा, मुकेश जोशी, विकास रावत, अतुल माली, देवेंद्र सांखला, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन स्मरण सभा में मौजूद रहे।

                                        
                                  

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *