भारत बंद के दौरान जिले में दिखा मिला जुला असर
जैसा कि आप जानते हैं ।
आज पूरे भारत मे बंद का ऐलान किया गया है। इसको देखते हुए पूरे भारत में सभी दुकानें, बाजार, सार्वजनिक सेवाएं और अन्य सुविधाएं को बंद करने का आह्वान किया गया है। इसी के साथ ही बीकानेर जिले में भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद दिखाई दी ।

बंद को देखते हुए पूरे देश में प्रशासन अलर्ट है । प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं । इसी के चलते बीकानेर में भी प्रशासनिक अधिकारी आज सुबह 6:00 से ही अलर्ट मोड पर हैं ।

किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए अभय कमांड सेंटर में उच्चाधिकारीयों द्वारा स्वयं नजर रखी जा रही है । चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है । प्रशासन का कहना है कि किसी भी सूरत में कोई भी असामाजिक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जो भी व्यक्ति अपनी बात रखना चाहे शांतिपूर्वक रख सकता है ।