बीकानेर में बनें बड़े-बड़े गड्ढे शायद प्रशासन के अधिकारियों को दिखाई ना दे रहे है । इतनी खबरें छपने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया । प्रशासन के द्वारा बात को यह कहकर टाल दिया जाता है कि चलती बारिश में सड़क कैसे बने । लेकिन टेंपरेरी व्यवस्था करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है जिससे प्रशासन ने पला झाड़ रखा है । इसी के चलते शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया के बीकानेर कांग्रेस जन ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए आज गड्ढे भरो अभियान की शुरुआत की । मनोज चौधरी ने बताया की बीकानेर का दुर्भाग्य है की पहली बार ऐसा कोई महापौर मिला जो बीकानेर की जनता की समस्या को लेकर कोई लेना-देना नहीं है । जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अफसर बे लगाम है उन्हें बीकानेर की जनता से कोई सरोकार नहीं है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें आज रानी बाजार से लेकर पी बी एम तक गड्ढे भरे । बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार बीकानेर के लिए शायद बहुत बड़ी आफत है । यह बीकानेर के लोगों को दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार बनी और यहा जनता बिजली पानी सड़कों को लेकर त्रस्त है ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने बताया कि राहुल गांधी जी का जो सपना है हम कांग्रेसी इस पर काम कर रहे हैं । राहुल गांधी जी की सोच है कि भारत की जनता को राहत मिले और हम इस कार्यक्रम को करने के लिए आज हम कांग्रेस जन बीकानेर के गड्ढे भर रहे हैं । यह हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा इस कार्यक्रम में पाबूराम नायक ,युवा नेता रमेश भादू ,बलराज नायक चंद्रकांत व्यास, एडवोकेट जितेंद्र नायक ,युवा नेता विकास रावत ,सुमित जोशी ,महबूब रंगरेज ,कैलाश ओझा ,बाबूलाल ,पप्पू नायक राजूराम आदि शामिल रहे ।