गूंजे सदाबहार नगमे
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार अहमद हारून कादरी , यशपाल नागपाल ,सैयद अख्तर अली, दीपक खत्री , योगेश खत्री, दिव्यांशु अग्रवाल ,एम आर कुकरेजा , कैलाश खरखोदीया ,अनीश खेरादी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉ भूपेंद्र तिवारी ,डॉ अमित अरोड़ा, डॉ मनीष पुष्करणा, सुमन पवार , राजेंद्र बोथरा ,सिराजुद्दीन खोखर ,रामकिशोर यादव , संजय मोदी ,परितोष झा ,सुनील शादी, राजेश अरोड़ा आदि गायक कलाकारों ने रंगारंग फिल्मी गीत प्रस्तुत किए । फिल्मी गीतों को सुनने के लिए आए श्रोताओं ने हर दशक के गीतों का आनंद लिया।और उपरोक्त संगीत से जुड़े अनुभवी गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिनसे श्रोता मुग्ध हुए । बाल संगीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर समां को और मधुर बना दिया।
संस्था के अध्यक्ष रफीक कादरी ने बताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में होते रहेंगे। संगीत प्रेमियों के लिए हमेशा से पेशकश लाते रहे हैं और लाते रहेंगे। बीकानेर के संगीत प्रेमियों का प्यार हमेशा से बना रहा है और आशा करते हैं बना रहेगा।