Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

नवलगिरी अध्यक्ष तथा राठी नियुक्त हुए महासचिव

आज बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित बाबा रामदेव पार्क में ग्रुप ऑफ भगत सिंह की एक आवश्यक मीटिंग रखी गई l प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रुप के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी डूंगर उपाध्याय ने बताया कि आज की बैठक में ग्रुप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जहां एक और सर्व समिति से नवलगिरी को अध्यक्ष चुना वही महासचिव पद पर पवन कुमार राठी का चयन किया गया lअध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ग्रुप के अध्यक्ष नवलगिरी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का विस्तार कर गठन किया lनई कार्यकारिणी इस प्रकार हैं__नवलगिरी. =अध्यक्ष गौरी शंकर भाटी,=उपाध्यक्ष पवन कुमार राठी=महासचिव रवि देवड़ा=सहसचिव संदीप सिंह=कोषाध्यक्ष वाजिद खान=संगठन मंत्री नंदकिशोर गहलोत=प्रवक्ता एवं सांस्कृतिक मंत्री राय विशाल शर्मा=सलाहकार प्रभारी डूंगर उपाध्याय=. मीडिया प्रभारी अमन चौहान एवं आदित्य चौहान=प्रचार मंत्री विक्रम सिंह एवं मनीष भाटी=. कार्यकारिणी सक्रिय सदस्य ग्रुप ऑफभगत सिंह कार्यकारिणी एक गठन के पश्चात ग्रुप के महासचिव पवन कुमार राठी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्दी ही भविष्य में इस ग्रुप की एक उप शाखा का गठन किया जाएगा जिसका नाम भी स्वतंत्रता महिला सेनानी के नाम पर रखा जाएगा तथा उसमें महिलाओं तथा नवयुवतियों को शामिल किया जाएगा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *