श्रीकोलायत। राजस्थान सरकार से जिलेभर में सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र को बजट दिलवाने के लिए श्रीकोलायत के नागरिकों द्वारा विधायक अंशुमान सिंह भाटी का नागरिक अभिनन्दन शुक्रवार को उपखण्ड मुख्यालय पर रखा गया है।
पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी की प्रेरणा एवं पूर्व सांसद स्व महेंद्रसिंह भाटी के दीर्घ स्वप्न के तहत आदेश महाविद्यालय के सामने, श्रीकोलायत की उप जिला अस्पताल का भूमि (नींव) पूजन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक बजट दिलवाने के लिए लोक लाड़ले विधायक अंशुमान सिंह भाटी का नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।
भाजपा जिला प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि उप जिला अस्पताल के भूमि पूजन में जॉइंट डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील जैन, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पुलिस वृताधिकारी संग्राम सिंह, पुलिस थानाधिकारी लखवीर सिंह, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह नायक, राजस्व तहसीलदार पूनम कँवर सहित सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित होंगें।
गौरतलब है कि उप जिला अस्पताल के बड़े भवन के लिए विधायक अंशुमान सिंह भाटी एवं पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी लंबे समय से संघर्षरत थे।