Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

आधुनिक पत्रकारिता का नया युग

आधुनिक पत्रकारिता का नया युग एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर द्वारा अध्यक्ष आनंद जी आचार्य के नेतृत्व में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित रामपुरिया एमबीए कॉलेज मैं आरंभ हुई तीन दिवसीय जर्नलिज्म वर्कशॉप के पहले दिन मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास, सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निदेशक श्री हरि शंकर आचार्य व जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती भाग्यश्री गोदारा व राजेश रतन जी व्यास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।


इस जर्नलिज्म वर्कशॉप में एडिटर एसोसिएशन के सभी पत्रकारों तथा एमबीए कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जर्नलिज्म वर्कशॉप में पधारे अतिथियों में श्री जेठानंद जी व्यास, श्री हरि शंकर जी आचार्य, श्रीमती भाग्यश्री गोदारा, राजेश रतन जी व्यास, द्वारा आधुनिक पत्रकारिता को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए गए ।

उन्होंने बताया कि आज की पत्रकारिता नए युग की पत्रकारिता है । जिसमें सोशल मीडिया की भूमिका अहम है । आज के युग में संसाधनों की कोई कमी नहीं है । जिस प्रकार समाचार पत्रों द्वारा संदेश व समाचारों को पाठकों तक पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ । उसके बाद रेडियो का चलन शुरू हुआ और फिर टेलीविजन एक महत्वपूर्ण माध्यम बना । इस प्रकार आज के इस नए युग में सोशल मीडिया द्वारा समाचारों को पाठकों तक तीव्र गति से पहुंचाया जा सकता है ।
हरिशंकर जी आचार्य ने बताया की पत्रकारिता सरल सहज और सटीक होनी चाहिए और किसी भी खबर को कॉपी पेस्ट करने से पहले सुनिश्चित करने के बाद ही प्रेषित की जानी चाहिए । श्रीमती भाग्यश्री गोदारा ने बताया की पत्रकार ऐसा होना चाहिए कि वह समाज का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करें ताकि समाज में भ्रांतियां न फैले और किसी भी व्यक्ति विशेष के सम्मान को ठेस न पहुंचे ।
एडिटर एसोसिएशन के सदस्य श्री राजेश रतन जी व्यास ने बताया कि पत्रकारों को विज्ञप्ति और प्रेस नोट किस तरह से बनाने चाहिए कि वह पढ़ने और देखने में अच्छा लगे ।
इसी के साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कई बार लेखन में पत्रकारों द्वारा हिंदी भाषा की गलतियां हो जाती है । जिससे पाठकों पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है । तो इस तरह की गलतियां ना करें अपने लेखन और भाषा में उपयुक्त सुधार कैसे लाएं यह उन्होंने जानकारी दी ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *