मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा समाजसेवी मोहम्मद इकबाल का हुआ सम्मान
मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के निर्देशानुसार मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संरक्षक व फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबरॉय जी के जन्मदिन पर मां रोटी बैंक परिसर में गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क भोजन व राशन वितरण की सेवा की गई ।
और मां रोटी बैंक के संस्थापक व समाजसेवी मोहम्मद इकबाल जी का संस्था द्वारा सम्मान किया गया । मोहम्मद इकबाल जी कई वर्षों से मां रोटी बैंक चला रहे हैं तथा निस्वार्थ निशुल्क भोजन सेवा दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि हमारी संस्था हर वर्ष समाज सेवा के आयोजन करती रहती है। जब भी कोई शुभ अवसर होता है तो हमारी संस्था के सभी लोग मिलकर इसी तरह से गरीब व असहाय लोगों के लिए यह शुभ अवसर मनाते हैं। इस कार्यक्रम में मानवाधिकार सुरक्षा संघ से अरुण अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष दीपिका त्रिवेदी, महासचिव सुशील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश भटनागर, ऑफिस इंचार्ज विजय पवार, टीम लीडर बसंती कुमावत तथा दिलीप गुप्ता , गिरिराज कुमावत, संगीता शर्मा, सरिता जी, बजरंग लाल पंचारिया जी आदि का बहुत सहयोग रहा।