Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

क्षत्रिय समाज के द्वारा मोरखाना गांव में बालिकाओं के लिए चार दिवसीय प्राथमिक शिविर आयोजित.

बीकानेर 13 सितम्बर 2024 को बीकानेर संभाग के प्रांत नोखा के ग्राम मोरखाना के सुशवाणी फ़ार्म हाउस परिसर में श्री क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में मातृ शक्ति प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ दिनांक 13 से 16 सितंबर तक आयोजित चार दिवसीय आवासीय प्राथमिक मातृ शक्ति प्रशिक्षण शिविर संचालिका चेतना कँवर आलसर ने बालिकाओं के तिलक कर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हूए बताया कि संघ विगत 78 वर्षों से सामूहिक संस्कार्मयी कर्म प्रणाली द्वारा क्षत्रिय बालिकाओं के संस्कार निर्माण में अनवरत लगा हुआ है जिसकी स्थापना पूज्य तनसिह जी ने 22 दिसम्बर 1946 को की थी इसी कड़ी में आयोजित इस शिविर में प्रातः 4 बजे जागरणसे रात्रि 10 बजे तक जागरण,प्रार्थना,योगा,खेल,हवन, बौद्धिक प्रवचन विनोद सभा एवं महापुरुषों के जीवन चरित्र पर पर आख्यान द्वारा क्षात्र शक्तिका संचार किया जाता है नारी तू नारायणी के स्वरूप के लिये सती अनुसूईया जीजा बाई रानी कर्णावती सीता, पद्मिनी , मीरा हाड़ीरानी शहल कंवर जैसे पावन चरित्रसे प्रेरणा ले महाराणा प्रताप, दुर्गा दास जैसे वीरो की निर्मात्री बने इस प्रशिक्षण से अपने चरित्र को उज्ज्वल बना समाज राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने शिविर में मोरखाना,कितासर,भादला, झंझेऊ लखासर, पूंदलसरजाखासर,कानासर, हूँसगसर, नगासरबांगड़सर,नोखा,बीकानेर शहर से160 बालिकाए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है केंद्रीय मातृ शक्ति प्रभारी ज़ोरावरसिह भादला,संभाग प्रमुख रेवन्त सिह जाख़ासर,प्रांत प्रमुख करनीसिह भेलू,भँवरसिह मोरखाना, देवीसिह मोरखानाव्यवस्था में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *