श्री लैब(A.K. हेल्थ केयर), रामदेव जी मंदिर के पास,करमीसर गवाड़ में 1 अक्टूबर ,मंगलवार को स्वास्थ्य जांच संबंधी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में विभिन्न डॉक्टर्स के द्वारा चिकित्साकीय सेवाएं दी जाएगी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंद्रा चौधरी महिलाओं में होने वाली बीमारियों के बारे में मरीजों को परामर्श देंगी। महिलाओं से जुड़ी समस्याएं जैसे की मासिक धर्म में देरी होना, बांझपन, मासिक धर्म जाते समय (पैरीमीनोपोज) के दौरान होने वाली समस्याएं, ल्यूकोरिया, मासिक धर्म के दौरान दर्द होना आदि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में परामर्श डॉक्टर इंद्रा चौधरी द्वारा दिया जाएगा।
इसके साथ ही हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ विनय सक्सेना भी अपनी सेवाएं देंगे। हड्डी से जुड़ी समस्याएं जैसे की अर्थराइटिस, लंबे समय से घुटनों में हो रहा दर्द, गठिया, हड्डी की चोट, आदि हड्डीयो से जुड़ी समस्याओं के परामर्श के लिए डॉक्टर विनय सक्सेना अपनी सेवाएं इस शिविर में देंगे।
इसके साथ ही इस शिविर में दंत रोग संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा जिसके लिए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा राठौड़ अपनी सेवाएं देंगी । दांतों से संबंधित समस्याएं जैसे कि कीड़ा लगना, दांत में दर्द होना, टेढ़े-मेढ़े दांत संबंधित परामर्श आदि दंत सेवाओं के लिए परामर्श डॉक्टर पूजा राठौड़ के द्वारा दिया जाएगा।
इन सभी चिकित्सकीय सेवाओं के दौरान श्री लैब के द्वारा विभिन्न प्रकार की लैब जांच जैसे की रेंडम ब्लड शुगर, फास्टिंग ब्लड शुगर, सीबीसी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप आदि जांच श्री लैब के द्वारा निशुल्क की जाएगी। श्री लैब संचालक ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना है। इसी के लिए शिविर के दिन परामर्श भी निशुल्क दिया जा रहा है और कुछ जांचें भी निशुल्क की जाएगी जिससे कि मरीजों को लाभ मिल सके ।उन्होंने कहा की भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने आमजन से इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील भी की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।
श्री लैब(A.K. हेल्थ केयर) में 01 अक्टूबर को होगा चिकित्सकीय जांच शिविर ।
