Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

एसएसबी में मेरा कार्यालय मेरा गमला के तहत कार्मिकों को किये गमले वितरित,लिया स्वच्छता का संकल्प

बीकानेर, 29 सितम्बर।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन ने मेरा कार्यालय मेरा गमला अभियान की शुरूआत की, इस दौरान डॉ. धवन ने अस्पताल में कार्यरत समस्त कार्मिकों को गमला वितरित कर प्रकृति का महत्व बताया और अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। इस दौरान डॉ. गिरीश प्रभाकर , डॉ विनीता चौधरी डॉ. जगदीशचंद्र कुकणा, डॉ. कपिल पारीक डॉ. सुशील फलोदिया डॉ. सचिन बाठिया, डॉ. गरीमा शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक मधुबाला रावत, मीनाक्षी सेमियुअल सुरेन्द्र स्वामी, उपस्थित मनोज पाण्डेय, सफराज अहमद, राजन अरोड़ा एवं नर्सिंग कर्मचारी, सफाई सुपर वाईजर, वार्ड़ बॉय, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा प्रहरी ने इस अभियान मे शामिल होकर इसे सफल बनाने में सहयोग और प्रकृति के महत्व पर जोर देकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को प्रकृति को साफ एवं स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक रखने का संकल्प लिया। इस अभियान का उद्ेश्य प्रकृति को सुन्दर एवं स्वच्छता के महत्व को समझना एवं एक स्वस्थ व सुरक्षित महौल का निर्माण करना है।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *