Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

आठ सूत्री मांगों को लेकर कल पूर्व मंत्री गोविन्दराम देंगे कल प्रातः 11बजे कलेक्ट्रेट परिसर में धरना

बीकानेर,29अक्टूबर,2024-आठ सूत्री मांगों को लेकर कल पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजन दिनांक 30 सितम्बर को प्रातः 11बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देंगे।जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई कम्पनी बीकेईएसएल में संविदा कार्मिक तेजकरण मेघवाल की ड्यूटी के दौरान करन्ट लगने से मृत्यु होने से तथा मृतक के आश्रितों की मांगों को बिजली सप्लाई कम्पनी अधिकारियों द्वारा नहीं मानने को लेकर पिछले दो दिन से पीबीएम मुर्दाघर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन धरना प्रदर्शन कर रहे थे।परन्तु बिजली सप्लाई कम्पनी अभी भी सकारात्मक विचार के साथ मृतक के परिवारजनों से कोई वार्ता या आश्वासन नहीं दे रहे हैं।इसी कारण से उक्त प्रकरण में निम्नलिखित मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है:-मृतक के पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा राशि प्रदान की जावे, मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, मृतक की पत्नी को पारिवारिक भरण पोषण हेतु पेंशन राशि प्रदान की जावे,मृतक की करंट लगने से हुई मृत्यु में विद्युत कंपनी के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए, विद्युत कंपनी बीकेईएसएल के संविदा कर्मचारियों की मासिक वेतन बढ़ोतरी की जावे एवं उनकी ड्यूटी 8 घंटे से अधिक नहीं की जावे,संविदा कार्मिकों को जॉइनिंग लेटर कंपनी स्तर से दिया जाए, कर्मिकों के साथ लगातार हो रहे हादसों के मध्य नजर उनकी सुरक्षा हेतु चालू विद्युत लाइनों में विद्युत कार्य करना बंद कराया जाए, संविदा कार्मिकों का कंपनी की ओर से इंश्योरेंस करवाया जाए और उन्हें निर्धारित सुरक्षा उपकरण एवं सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जानी सुनिश्चित की जाए, वर्तमान में बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में लगातार विद्युत कटौती की जा रही है गांव में विद्युत व्यवस्था ठप्प है जिससे किसानों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई नहीं होने से उनकी फसले नष्ट हो रही है,ग्रामीण इलाकों में कृषि विद्युत सप्लाई कम से कम 6 घंटे तक सुचारू रूप से देना सुनिश्चित किया जाए, विद्युत विभाग द्वारा कृषि कुओं के नए कनेक्शन हेतु 6-6 माह डीपी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वरीयता अनुसार किसानों को तत्काल कृषि कनेक्शन स्वीकृति व डीपी दिलाए जाना सुनिश्चित करावे,बीकानेर शहर में विद्युत कंपनी बीकेईएसएल द्वारा विद्युत व्यवस्था को चौपट कर रखा हुआ है,घरों में विद्युत बिल अधिक दिए जाकर उनसे लूट की जा रही है, बिलों के भुगतान हेतु गरीब लोगों पर अनावश्यक दबाव डालकर धमकाया जा रहा है,इसके लिए विद्युत कंपनी पर शख्त कार्रवाई की जावे आदि मांगो को लेकर कल पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसमें स्थानीय पार्षदगण,पंचायती राज के प्रतिनिधिगण तथा कांग्रेसजन सामिल रहेंगे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *