Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

वन मंत्री की मौजूदगी में मूक-बधिर बच्चों ने लगाए 2511 पौधे, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में हुआ दर्ज

विशेष बच्चों ने देश को दिया संदेश:

1 अक्टूबर। वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को कोलासर-मेघासर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (मीसो) द्वारा मूक-बधिर बच्चों तथा ग्रामवासियों के सहयोग से 2511 पौधारोपण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। ग्यारह सौ से मूक-बधिर बच्चों द्वारा किए गए इस विशेष कार्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि मूक बधिर बच्चों द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाकर अनूठा उदाहरण पेश किया गया है। इन बच्चों ने समूचे देश को एक संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने का आह्वान किया। इसके तहत किया गया यह पौधारोपण, क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधे को बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से जोड़ा गया है तथा इसकी देखभाल की व्यवस्था की गई है, इससे सभी पौधे सुरक्षित रहगे।मीसो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि मूक बधिर बच्चों द्वारा किया गया यह कार्य शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम लोगों के लिए एक संदेश है। ऐसे लोगों को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को आपसी समवन्य से रहने तथा गांव के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगाए गए सभी पौधे बड़े होने के बाद यह क्षेत्र पर्यावरण तीर्थ के रूप विकसित होगा। समाजसेवी विजय सिंह डागा ने कहा कि यहां लगाए गए प्रत्येक पौधे की सुरक्षा की जाएगी, जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड के एशिया हेड मनीष बिश्नोई ने मूक बधिर बच्चों द्वारा लगाए गए सर्वाधिक पौधों के रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र वन मंत्री तथा मीसो के अध्यक्ष को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड से कोलासर-मेघासर का नाम पूरे विश्व तक पहुंचेगा। इससे पहले मेघासर सरपंच आसकरण उपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन दिया। मीसो के महासचिव लोकेशकावड़िया ने आभार जताया। आयोजन के सह सचिव संतोष बांठिया ने बताया की कार्यक्रम में विजय आचार्य, मोहन सुराणा, सुमन छाजेड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूदा रहे। *वन मंत्री ने पौधारोपण किया*इस अवसर पर वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने मूक बधिर बच्चों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि ‘एक पौधा प्रतिदिन’ अभियान के तहत उनके द्वारा हमेशा एक पौधा लगाया जा रहा हैं। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक पौधारोपण एवं संरक्षण का आह्वान किया।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *